ताज़ा खबर

05_11_2016-clash

अखिलेश समर्थक जावेदआब्दी मंच पर धकियाए गये

 

05_11_2016-clash

संवाददाता

सपा के रजत जयंती समारोह में सपा नेता जावेद आब्दी को भाषण से रोकते हुए शिवपाल ने धक्का देने का मामला

रजत जयंती समारोह में मंच पर उस वक्त तनातनी जैसे हालत बने जब मुख्यमंत्री अखिलेश के करीबी माने जाने वाले रिमोट सेंसिंग अप्लीकेशन सेंटर के सलाहकार जावेद आब्दी को भाषण से रोक धकियाते हुए हटा दिया गया। हुआ यूं कि आब्दी ने अखिलेश के कसीदे काढ़ते हुए जब कहा,नेताजी आप चांद हैं तो अखिलेश चांदनी, नेताजी आप होश हैं तो अखिलेश युवा जोश। आप सागर है तो अखिलेश गहराई। ऐसे अलंकरण सुन मुलायम की भृकुटि तनी तो सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सीधे माइक के पास पहुंचे और धक्का देते हुए आब्दी को मंच से हटाया। आब्दी देर शाम मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ उनके सरकारी आïवास पर नजर आए। ध्यान रहे, इससे पहले वर्ष 2014 में सपा के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान इसी मंच पर जावेद आब्दी कमोवेश इसी अंदाज में कसीदे काढ़े थे, उस समय के संचालक प्रो. राम गोपाल यादव ने भी आब्दी से नाराजगी जाहिर की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india