ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_190210_212949164-600x450

प्रतिभा : इटवा से लेकर मुम्बई तक मशहूर है एक नौजवान कवि, पढें कौन है वह ? प्रभाव इण्डिया

PhotoPictureResizer_190210_212949164-600x450

जीएच कादिर

 

इटवा-सिद्धार्थनगर । झूठ को झूठ, सच को सच लिखूंगा । यह कविता की पंक्ति सिद्धार्थनगर के ऐसे होनहार युवा की है जो इस वक़्त मुंबई में रहते हैं, वह कवि भी हैं , समजसेवी भी । उन्होंने ऊपर लिखी कविता को पूरी करते हुए जोड़ा की लाख जले ज़माना मेरे इन किरदारों से । मगर जो बात सच है , सरेआम लिखूँगा ।।

सलाम सिद्धार्थनगरी इटवा और मुंबई में सामाजिक कामों के लिए जाने जाते हैं । प्रभाव इण्डिया की मोबाईल पर हुई विशेष बातचीत में सलाम एक बेबाक और बिंदास व्यक्तित्व के मालिक साबित हुए । वह अच्छे कवि हैं, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी हैं । कम उम्र में अपनी बेबाक लेखनी से काफी नाम कमा चुके हैं । इटवा तहसील के एक गाँव से निकल कर मुंबई में जीवन यापन कर रहे हैं लेकिन समाजसेवा को वह नहीं छोड़ते हैं । वह हमेशा समाज के हितों की बात करते हैं । उनका उद्देश्य कविता और समाजसेवा में नाम कमाना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india