अपराधउत्तर प्रदेशमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
बैदौला-औसानपुर मार्ग पर वृद्ध की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, डुमरियागंज थानाक्षेत्र का मामला
February 9, 2019 8:37 am
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज थानाक्षेत्र के बैदौला-औसानपुर मार्ग पर एक वृद्ध की लाश मिलने से हड़कम्प मच गया है । शनिवार को कुछ लोगों को एक व्यक्ति कीचड़ में सना नज़र आया , उन्हें आशंका हुई तो किसी ने पुलिस को सूचना दी , मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है । पुलिस ने मृतक की पहचान भटगवाँ गाँव के संतराम के रूप में की है । लगभग 60 वर्षीय संतराम वहाँ कैसे आया और उसकी मौत किन हालातों में हुई पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जाँच मे जुट गई है , ऐसा डुमरियागंज पुलिस का कहना है । फिलहाल मृतक के परिवार में दुख पसरा हुआ है ।