ताज़ा खबर

2019-02-09_13.49.09-600x450

बैदौला-औसानपुर मार्ग पर वृद्ध की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, डुमरियागंज थानाक्षेत्र का मामला

2019-02-09_13.49.09-600x450

जीएच कादिर

सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज थानाक्षेत्र के बैदौला-औसानपुर मार्ग पर एक वृद्ध की लाश मिलने से हड़कम्प मच गया है । शनिवार को कुछ लोगों को एक व्यक्ति कीचड़ में सना नज़र आया , उन्हें आशंका हुई तो किसी ने पुलिस को सूचना दी , मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है । पुलिस ने मृतक की पहचान भटगवाँ गाँव के संतराम के रूप में की है । लगभग 60 वर्षीय संतराम वहाँ कैसे आया और उसकी मौत किन हालातों में हुई पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जाँच मे जुट गई है , ऐसा डुमरियागंज पुलिस का कहना है । फिलहाल मृतक के परिवार में दुख पसरा हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india