उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रशख्सियतसमाजसिद्धार्थनगरस्वास्थ्य
उपलब्धि : दुबई में आयोजित सेमिनार में भाग लेंगे, सिद्धार्थनगर के डॉक्टर भाष्कर शर्मा । प्रभाव इण्डिया
February 8, 2019 3:39 pm
जीएच कादिर
आगामी 23 फरवरी 2019 को कामनवेल्थ वोकेशनल यूनिवर्सिटी किंग्डम आफ टोंगा के तत्वाधान में संयुक्त राज्य अमीरात के दुबई में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में विश्व प्रसिद्ध चिकित्सक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी डॉ भास्कर शर्मा प्रतिभाग करेंगे । डॉ भास्कर शर्मा इस सेमिनार में भारत के इकलौते होम्योपैथिक चिकित्सक के रूप में हिस्सा लेंगेl डॉ भास्कर शर्मा यहां “ए सिस्टमैटिक रिव्यू एंड मेटा एनालिसिस आन दी होम्योपैथिक मैनेजमेंट आफ रिनल कैलकुली तथा मेटा एनालिसिस एंड रिव्यू आफ लिटरेचर आन दी इफेक्ट आफ होम्योपैथिक मैनेजमेंट आफ डायबिटीज विषयक शोध पत्र का वाचन भी करेंगे । यह जानकारी डॉ भास्कर शर्मा ने कान्फ्रेंस आयोजन सचिव विश्वविद्यालय द्वारा भेजे गए पत्र संख्या सीबीयू /डीएक्सबी/03 के हवाले से जानकारी देते हुए बताया की होने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में 600 से अधिक विभिन्न देशों के विषय विशेषज्ञ भाग लेंगे ।