ताज़ा खबर

IMG_20190206_112313

सिद्धार्थनगर : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर स्कूलों में तालाबन्दी कर हड़ताल में शिक्षक हुए शामिल, भरी हुंकार

IMG_20190206_112313

जीएच कादिर

 

सिद्धार्थनगर । पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने बुधवार को बड़ी भूमिका में नज़र आये । ज़िले के बीआरसी मुख्यालय पर उपस्थित होकर जनसभाएं किया और हर कीमत पर पुरानी पेंशन को लेकर ही रहेंगे । शिक्षकों ने कहा कि पुरानी पेंशन ही उनके रिटायरमेंट के बाद के ज़िन्दगी के लिए उपयुक्त है , इसके अलावा कोई अन्य उपाय उन्हें मंज़ूर नहीं है ।IMG20190206111620-600x450E
इसी कड़ी में डुमरियागंज में शिक्षकों ने एक बड़ी जनसभा कर हड़ताल में शामिल होने का ऐलान करते हुए कहा उन्हें केवल पुरानी पेंशन से कम मंज़ूर नहीं है । इस अवसर पर नसीम अहमद , दिनेश दूबे, नफीस अहमद सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे ।

….अन्य अपडेट खबरों के लिए पढ़ते रहिये प्रभाव इण्डिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india