उत्तर प्रदेशशिक्षासिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर स्कूलों में तालाबन्दी कर हड़ताल में शिक्षक हुए शामिल, भरी हुंकार
February 6, 2019 11:50 am
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर । पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने बुधवार को बड़ी भूमिका में नज़र आये । ज़िले के बीआरसी मुख्यालय पर उपस्थित होकर जनसभाएं किया और हर कीमत पर पुरानी पेंशन को लेकर ही रहेंगे । शिक्षकों ने कहा कि पुरानी पेंशन ही उनके रिटायरमेंट के बाद के ज़िन्दगी के लिए उपयुक्त है , इसके अलावा कोई अन्य उपाय उन्हें मंज़ूर नहीं है ।E
इसी कड़ी में डुमरियागंज में शिक्षकों ने एक बड़ी जनसभा कर हड़ताल में शामिल होने का ऐलान करते हुए कहा उन्हें केवल पुरानी पेंशन से कम मंज़ूर नहीं है । इस अवसर पर नसीम अहमद , दिनेश दूबे, नफीस अहमद सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे ।
….अन्य अपडेट खबरों के लिए पढ़ते रहिये प्रभाव इण्डिया