ताज़ा खबर

ajabgajab-this-hunk-of-a-donkey-is-the-king-of-mares-hearts-1-20586-20586-2587

गधे के लात ने कल्लू की ले ली जान, इटवा तहसील का मामला

 


ajabgajab-this-hunk-of-a-donkey-is-the-king-of-mares-hearts-1-20586-20586-2587

जीएच कादिर

सिद्धार्थनगर जिले के त्रिलोकपुर थाना के कठोतिया रामनाथ गांव में एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है । हुआ यूँ कि शनिवार को गाँव के लगभग 56 वर्षीय किसान कल्लू अपने खेत में मगन होकर कटाई कर रहे थे । इसी बीच उनके खेत में कुछ गधे घुस आये, जिसे देखकर कल्लू आग बबूला हो गये । बताया जाता है कि कल्लू उन गधों को भगाने के लिए आगे बढ़े । तभी आक्रोशित गधों में से एक गधे ने कल्लू को लात मार दिया । गधे का लात कल्लू के सीने पर लगा । बताते हैं कि कल्लू की मौके पर ही मौत हो गये । देखते ही देखते खेत में सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई । परिवार में रोना- पीटना मच गया । जहाँ लोग कल्लू को मिलनसार बताकर दुख व्यक्त करने लगे । वहीं हर कोई कह रहा था कि मौत किस रूप में आ जाये , कुछ कहा नहीं जा सकता है । बहरहाल , अचानक कल्लू की हुई मौत क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india