उत्तर प्रदेशशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
शिक्षक जमाल अहमद बने बस्ती मण्डल कोऑर्डिनेटर, तालीमी बेदारी संस्था ने किया नामित, बधाई
January 12, 2019 12:59 pm
सग़ीर ए ख़ाकसार/प्रभाव इण्डिया के लिये
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर।पेशे से शिक्षक और इल्म को लेकर सिद्धार्थनगर जिले में सक्रिय जमाल अहमद को तालीमी बेदारी बस्ती मंडल का कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। जमाल अहमद बेहद ऊर्जावान हैं और खैरटेक्निकल सेंटर डुमरियागंज के अहम जिम्मेदारों में शुमार किये जाते हैं।आपकी क़यादत में तालीमी बेदारी का कारवां बस्ती मंडल में गामज़न होगा।
सोशल एक्टिविस्ट/अध्यापक के साथ साथ आप एक अच्छे एंकर भी हैं।हाल ही में डुमरियागंज में तालीमी बेदारी दुआरा कॅरिअर कॉउंसलिंग का प्रोग्राम” व्हाट आफ्टर ट्वेल्थ”का आयोजन भी आप ने किया था।जो कि बेहद कामयाब रहा।
जमाल अहमद को तालीमी बेदारी का मंडल अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर अध्यक्ष डॉ वसीम अख्तर,मंत्री निहाल अहमद,शमीम अख्तर,प्रदेश अध्यक्ष सग़ीर ए खाकसार,डॉ शेख अकील, डॉ आरिज़ क़ादरी,इंजीनयर इरशाद अहमद खान(अलीग),अफ़ज़ाल अहमद खान,रियाज़ अहमद खान,मोहम्मद जमील सिद्दीकी,ज़िया मालिक,डॉ तारिक़ अफ़ज़ल सिद्दीकी,अंसार अहमद खान,फरीद सूरी,हुमा शाह,शहज़ाद अली,कैफ फारूकी,अब्दुल मोईद खान,उर्फ राजू भाई, अहमद फरीद अब्बासी,वासिफ फारूकी,काज़ी फरीद,सय्यद असगर जमील,अफ़रोज़ मलिक,जी एच कादिर,आदि ने बधाई दी है।