ताज़ा खबर

fb_img_1478329790888

पीस पार्टी का उद्देश्य भयमुक्त समाज हो और नौजवानों की बेरोज़गारी दूर की जाये : रियाज़

fb_img_1478329790888

जीएच कादिर

पिछले यूपी विधान सभा के चुनाव में 4 सीटें पाने वाली बहुत सी सीटों पर दमदार उपस्थिति दर्ज कराने वाली पीस पार्टी के नौजवान नेता और पार्टी महासचिव रियाज़ खान से वर्तमान राजनैतिक हालात पर उनकी पार्टी की भूमिका और उद्देश्य पर बातचीत की गई । पीस पार्टी के मेहनती और कर्तव्यनिष्ठ युवा लीडर श्री रियाज़ कुछ यूं रूबरू हुए । पीस पार्टी का मकसद समाज के उपेक्षित एवं वंचित और अल्पसंख्यक समुदाय के हितों की रक्षा करना है । प्रदेश की सपा सरकार भाजपा से मिली हुई है । समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों के साथ वोट लेकर धोखा किया है । मुसलिमों को 18% आरक्षण देने का वायदा किया था , लेकिन सपा ने कुछ नहीं किया । मुसलमान बेरोजगारी की मार झेल रहा है, मजबूरी में खाड़ी देशों में अपने परिवार से दूर जाकर दो जून की रोटी के जुगाड़ में रहता है, लेकिन वहाँ भी बेहतर माहौल न होने की वजह से आये दिन भीषण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, पीस पार्टी नेता रियाज खान कहते हैं कि आज मुसलमान साम्प्रदायिक शक्तियों को केन्द्र और प्रदेश की सरकार की शह की वजह से दहशत में जी रहा है, उन्हे रोजी रोटी के साथ जान बचाने की भी बड़ी समस्या पैदा हो गयी है । पीस पार्टी का मकसद इस लोकतांत्रिक देश में सब सम्मान से जिएं, हर तरफ अमन और भाईचारा हो । सपा और भाजपा आपस में मिलकर डर और दहशत का माहौल पैदा कर चुनाव में फायदा उठाना चाहती है । मुसलमानों को अब समझना चाहिए कि उनका हितैषी कौन है और पीछे से छुरा भोंकने वाला कौन है । पीस पार्टी हर हाल में साम्प्रदायिक शक्तियों को यूपी के चुनाव में जीतने नहीं देगी । इसके लिए सेकुलर लोगों का हर सम्भव साथ लेने का प्रयास किया जायेगा । उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर को होने वाली पीस पार्टी की महारैली ऐतिहासिक होगी, वह इसके लिए अपने जांबाज समर्थकों के साथ जुटे हुए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india