ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_181119_211151230-600x450

भाजपा के शासन काल में है किसानों की दुर्दशा, अपनी उपज को औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर : अफसर रिज़्वी , सपा नेता

PhotoPictureResizer_181119_211151230-600x450

 

प्रभाव इण्डिया

सिद्धार्थनगर । सपा की ज़िला कार्यकारिणी की एक बैठक मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष अजय चौधरी की अध्यक्षता में हुई ।

पार्टी कार्यलय पर हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा की किसान विरोधी नीतियों के कारण ज़िले में अधिकांश धान क्रय केंद्र अभी तक नही खुले जिसके कारण किसान अपनी उपज को औने पौने दामो पर बेचने पर विवश है।दूसरी तरफ खाद के दाम बढ़ने के कारण किसानों को दोहरी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
भाजपा भ्रामक बयानबाज़ी कर रही है जनता जागरूक हो गई है अब इनके बहकावे में जनता नही आयेगी क्योंकि काठ की हांडी बारबार नही चढ़ती है।अब देश की जनता अखिलेश यादव की ओर आशाभरी निगाहों से देख रही है ।

बैठक में मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन 22नवम्बर को जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न जगहों पर धूमधाम से मनाया जायेगा,जिसके लिए तैयारियां कर ली गई है । अंत मे समाजवादी नेता जीपी मौर्य गौतम व सपा नेता चन्द्रमणि यादव के पिता की मृत्यु पर 2 मिनट का मौन रख कर मृत्यु आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर पूर्व विधायक विजय पासवान,पूर्व प्रत्याशी रामकुमार उर्फ चिंकू यादव ज़िलपंचायत अध्यक्ष गरीब दास,नगर पालिका अध्यक्ष मो इद्रीस पटवारी,सरफ़राज़ भर्मर, अनूप यादव,रामचन्द्र चौरसिया, तौलेश्वर निषाद,हरिराम यादव,कृष्णनाथ यादव,तेजप्रताप सिंह,अजय यादव,क़मरूज़ज़्मा,तोताराम वर्मा,कामता यादव,चमन आरा रायनी, मो इब्राहिम, धीरेन्द्र यादव,शुभांगी भारती, नगेन्द्रनाथ चतुर्वेदी,मुरली मिश्र त्रिभुवन यादव सत्यनारायण यादव रमापति पांडे,घनश्याम जायसवाल विजय यादव केदार नाथ जायसवाल रामू यादव,कलाम रामसागर चौधरी विशम्भर श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ज़िलामहासचिव अफसर रिज़वी ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india