ताज़ा खबर

IMG_20181119_223907-600x450

बसपा दलितों के साथ-साथ सभी वर्गों के हितों की लड़ाई लड़ती है : फ़ुजैल अहमद, युवा नेता : प्रभाव इण्डिया

IMG_20181119_223907-600x450

जीएच कादिर

 

बहुजन समाज पार्टी ही शोषित, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों के हितों और सुरक्षा की लड़ाई सदैव लड़ती है । बसपा ही देश को आगे बढ़ा सकती है ।आगामी चुनाव में भाजपा को जनता नकार देगी, अब इनके जुमले नही चलने वाले हैं ।
उक्त बातें डुमरियागंज के युवा बसपा नेता फुजैल अहमद ने कही । वह प्रभाव इण्डिया से बात कर रहे थे । उन्होंने कहा कि बसपा छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी । राजस्थान, मध्यप्रदेश भी जीतेंगे । बहन मायावती देश की अगली प्रधानमंत्री होंगी । आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा बुरी तरह हारेगी । अब जुमलेबाजी नही चलेगी । अंत मे उन्होंने कहा कि सभी को मेहनत कर बहन जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कृतसंकल्प हो जाना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india