अपराधउत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसमाजसिद्धार्थनगर
गोल्हौरा थाना क्षेत्र में बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, 10 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत, बुजुर्ग की साँस अटकी : प्रभाव इण्डिया
November 9, 2018 12:21 pm
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर । ज़िले के गोल्हौरा थाना क्षेत्र में एक हृदय विदारक दुर्घटना से एक दस वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि एक बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो गया है ।
घटना गोल्हौरा थाने के करीब चौराहे पर घटी जब बाइक सवार 58 वर्षीय संतराम चौधरी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया । जिससे बाइक पर बैठा बालक 10 वर्षीय मोहित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई , वहीं संतराम गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं, उन्हें अस्पताल पहुचाया गया जहाँ वह ज़िन्दगी और मौत से जूझ रहे हैं । मृतक ग्राम बभनी पोस्ट तरकुलवा निवासी बताया जा रहा है । पुलिस ने ट्रक और चालक को कब्जे में ले लिया है ।