उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिविचारशख्सियतसमाजसिद्धार्थनगर
राजनीति दिखावा नहीं एक समाजसेवा है : मोहम्मद मोक़ीम, पूर्व सांसद । प्रभाव इण्डिया
November 5, 2018 7:27 am
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर । मौजूदा सियासी हालात आम जनता के लिए घुटन भरा वाला हो गया, जनता से जुड़े मुद्दे गायब हो चुके हैं, उल जुलूल बातों को सियासत मान लिया गया है जबकि राजनीति दिखावा नहीं समाजसेवा है ।
उक्त बातें प्रभाव इण्डिया से बात करते हुए पूर्व सांसद मोहम्मद मुकीम ने कही । कांग्रेसी नेता श्री मोक़ीम ने आगे कहा कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है । कुछ काम नहीं किया है इसलिए नाम का सहारा लिया जा रहा है । देश का विकास तभी सम्भव है जब अमीर और गरीब के बीच मे खाई न रहे । उन्होंने आगे कहा कि जनता महँगाई और बेरोजगारी से परेशान है लेकिन भाजपा सरकार मुद्दे को भटकाकर अनर्गल बात कर रही है । सियासत ग़रीबो,पिछड़ो, अल्पसंख्यकों के हितकारी होने चाहिये । उन्होंने आगे कहा कि डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूत करने का काम वह निरंतर कर रहे हैं । काँग्रेस के धाकड़ नेता मोहम्मद मोक़ीम ने आगे कहा कि वह काँग्रेस लोकसभा प्रभारी हैं फिलहाल वह चुनावी तैयारियों में व्यस्त हैं , पार्टी का जैसा आदेश होगा उसी के अनुरूप वह कार्य करते रहेंगे ।