उत्तर प्रदेशसमाजसिद्धार्थनगरस्वास्थ्य
शिक्षकों ने मिजिल्स रूबेला टीकाकरण का लिया प्रशिक्षण, बेवां अस्पताल में आयोजित हुआ कार्यक्रम । प्रभाव इण्डिया
November 3, 2018 1:47 pm
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज ब्लॉक के परिषदीय से लेकर हाइ स्कूल के सभी प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों की एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन बेवां सामुदायिक केंद्र पर सम्पन्न हुआ । इस अवसर बेवां के डॉक्टरों ने मिजिल्स रूबेला टीकाकरण के बारे में उपस्थित लोगों को बताया , साथ मे जागरूकता हेतु एक ब्रोशर भी दिया , बताया गया कि 15 वर्ष के कम आयु के सभी बच्चों को यह टीका लगना है । प्रशिक्षण के दौरान खण्ड शिक्षाधिकारी डुमरियागंज चन्द्र भूषण पांडेय, एनआरएचएम के आज्ञा राम ,सादिक मलिक, आरिफ उस्मानी, सादिक अली, फरहीन,महफूज़,रज़्ज़ाक़ आदि लोग उपस्थित रहे ।