उत्तर प्रदेशखेल-गाँवजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
डुमरियागंज में बेसिक स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां जोरों पर, बीईओ चंद्रभूषण पाण्डेय की देख रेख में दिया जा रहा है अन्तिम रूप
October 26, 2018 10:26 am
जीएच कादिर
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । परिषदीय विद्द्यालयों की ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा को लेकर डुमरियागंज में तैयारियां जोरों पर है ।
इसकी बारीकी से निगरानी बीईओ श्री चंद्रभूषण पाण्डेय कर रहे हैं ।
आपको बता दें बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से होने वाली यह प्रतियोगिता इस बार ब्लॉक लेवेल पर स्थानीय जीजीआईसी ग्राउंड पर होगी जिसका उद्घाटन विधायक श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया जाएगा । इसका उद्घाटन शनिवार को और समापन रविवार को किया जाएगा । इस प्रतियोगिता की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं, बीईओ श्री पाण्डेय ने बताया कि प्रतियोगिता का रंगारंग उदघाटन होगा, जिसमे कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा । तैयारियों को अंतिम रूप देने वालों में मिर्ज़ा मेहबूब हसन, नसीम अहमद, दिनेश सिंह, रामविलास यादव, बशीर फारूकी, राम मिलन, फखरुद्दीन सिद्दीकी, आबिद रिज़्वी, बशीर हसन, गणेश आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।