ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_181023_210243293-600x450

समाजवादी अध्ययन केंद्र पर मनाया गया पूर्व सीएम अखिलेश का जन्म दिन – PrabhavIndia

PhotoPictureResizer_181023_210243293-600x450

जीएच कादिर

सिद्धार्थनगर । ज़िले को पूरी दुनिया के मानचित्र पर फिर से स्थापित करने का अब तक का सबसे सफल कार्य पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया।पिछ्ली समाजवादी सरकार में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की स्थापना जनपद के लिये उनका ऐतिहासिक कार्य था।इसके साथ ही अखिलेश यादव के कार्यकाल में जिले में पुल,सड़क सहित अन्य विकास योजनाओं से सिद्धार्थनगर का चहुमुखी विकास हुआ।यह बातें जिला मुख्यालय स्थित समाजवादी अध्ययन केंद्र में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन अवसर पर आयोजित बैठक में वक्ताओ द्वारा कही गयी।इस अवसर पर अखिलेश यादव के चित्र को प्रतीकात्मक मिठाई खिलाकर उपस्थित छात्रों-नौजवानों को मिठाई खिलाई गयी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमरेन्द्र पांडेय,शशांक सिंह,गौतम मिश्रा,छात्रसंघ उपाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव,सुनील कुमार,दीपू श्रीवास्तव,लालजी यादव,अमित द्विवेदी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india