ताज़ा खबर

IMG_20181020_152257-600x450

शायर हाशिम फिरोजाबादी पर जानलेवा हमला, तेज़ाब से जलाया, छात्राओं से छेड़छाड़ का कर रहे थे विरोध : Prabhav India

 

IMG_20181020_152257-600x450

जीएच कादिर
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से बड़ी खबर आ रही है । वहीं के मशहूर शायर हाशिम फिरोजाबादी पर कुछ लोगों ने शुक्रवार देर रात को हमला कर दिया। बीच सड़क पर उनको बेदर्दी से जमकर पीटा गया। इतना ही नहीं, हमलावरों ने उन पर तेजाब भी फेंक दिया। इससे उनका चेहरा और हाथ जल गया है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

इस मामले में थाना रसूलपुर में पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। बताया गया है कि छात्राओं से कुछ युवक छेड़छाड़ करते थे, जिसका हाशिम फिरोजाबादी विरोध कर रहे थे। इसी खुन्नस में मनचलों ने वारदात को अंजाम दिया है।

घटना शहर के नालबंद चौराहे की है। खबरों के मुताबिक शनिवार दोपहर को शायर हाशिम फिरोजाबादी पैदल जा रहे थे, तभी नालबंद चौराहे के पास कुछ लोगों ने उनको घेर लिया और मारपीट करने लगे। सभी हमलावर मोहल्ले के ही रहने वाले हैं। हमले में घायल हाशिम ने पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बताया गया है कि मोहल्ले के कुछ युवक स्कूल आती-जाती छात्राओं से करते थे, जिसका क्षेत्र के लोग विरोध कर रहे थे। शुक्रवार रात को पंचायत बुलाई गई, जिसमें शायर हाशिम फिरोजाबादी को भी बुलाया गया था ।

पांच के खिलाफ दी लिखित तहरीर

हाशिम फिरोजाबादी ने छेड़छाड़ करने वाल युवकों को समझाया। उनसे कहा कि वे आगे से ऐसी गंदी हरकतें न करें। इस पर आरोपी भड़क गए। हाशिम फिरोजाबादी से मारपीट करने लगे। उनकी बुरी तरह पीटा गया।

इस दौरान हमलावरों ने हाशिम फिरोजाबादी पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। इससे उनका चेहरा और हाथ बुरी तरह झुलस गए। घटना को अंजाम देकर हमलावर वहां से फरार हो गए।

हाशिम ने थाना रसूलपुर में तहरीर दे दी है। उनका कहना है कि उनके ऊपर तेजाब फेंका गया है। उन्होंने हमले का आरोप मोहल्ले के कुछ लोगों पर लगाया है। मामले रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india