उत्तर प्रदेशशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
पूर्वांचल साहित्य महोत्सव के दूसरे संस्करण की तिथियों में हो सकता है बदलाव, कल जारी की जायेगी आयोजन की तिथि
October 17, 2018 2:05 pm
प्रभाव इण्डिया न्यूज़
डुमरियागंज/ सिद्धार्थनगर । अर्द्धकुंभ मेला , यूपी बोर्ड 2019 , लोकसभा चुनाव के बीच पूर्वांचल साहित्य महोत्सव के दूसरे संस्करण की तिथि में बड़ा बदलाव हो सकता है। पिछले वर्ष ५ फरवरी को इसका आयोजन हुआ था जिसमे देश भर से कई नामचीन लेखक, साहित्यकार, पत्रकार और बुद्धजीवियों ने भाग लिया था।
बताते चलें की जहाँ एक तरफ जनवरी से मार्च तक अर्ध कुम्भ का आयोजन हो रहा है वहीँ सम्भवता अप्रैल में लोकतंत्र का महाकुम्भ अर्थात लोकसभा चुनाव भी प्रस्तावित है इन सब के बीच यूपी बोर्ड की 10वी और12वीं की परीक्षा भी फरवरी-मार्च में हो रही है। ऐसे में पूर्वांचल साहित्य महोत्सव के दूसरे संस्करण की तिथि को लेकर भी मंथन चल रहा है।
आयोजक जीएच क़ादिर ने बताया की कल इस सम्भन्ध में अंतिम मीटिंग के बाद तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा की इस बार के साहित्य महोत्सव में कई बड़ी हस्तियों का आगमन हो रहा है जिसके चलते तिथि और स्थान की घोषणा शीघ्र करना पड़ रहा है।