राजा योगेंद्र प्रताप सिंह ने किया जनसंपर्क, सुनी लोगों की समस्याएं
October 17, 2016 3:34 pm
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ से राजा योगेंद्र प्रताप सिंह ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। रविवार को उन्होंने भदाव चौराहा, चोराड चौराहा, दत्तपुर, पल्टादेवी, मुसहरवा, जमुहवा, बजहा बाजार, तिवारीपुर, महदेवा, मंझिरिया, परसा, गौरा, सीतारामपुर गांवों में जनसंपर्क किया और लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद अधिकारियों से बात की।
इस दौरान राजा योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शोहरतगढ़ की जनता तक बुनियादी सुविधाएं नहीं पहुंची हैं। अधिकारी गरीबों की नहीं सुन रहे हैं। उन्होंने लोगों से मुलाकात के बाद भरोसा दिलाया कि वह उनकी समस्या को लेकर अधिकारियों के बीच जाएंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे।
उनके साथ राजकुमार धनुर्धर प्रताप सिंह, रामकुमार, रामप्रताप, शिवशंकर चौरसिया, सोनू महतो, चंद्रशेखर सिंह, भगवती प्रसाद, चैइत्र, पंचगुलाम, मुस्तफा, मौजूद थे।