ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_180926_145243541-600x450

डुमरियागंज के एक नर्सिंग होम पर करवाई की माँग, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, पत्रकार की बहन की मौत का मामला

PhotoPictureResizer_180926_145243541-600x450

प्रभाव इण्डिया न्यूज़

डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर।ग्रामीण पत्रकार संघ की तहसील इकाई ने एसडीएम डुमरियागंज को ज्ञापन देकर वहां के एक नर्सिंग होम मैटरनिटी हेल्थ एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर और उसकी चिकित्सक डा. सूफिया फारूकी का रजिस्ट्रेशन रद करने की मांग है। पत्रकारों का आरोप है कि महिला चिकित्सक ने पैसे की लालच में पत्रकार और प्रेस क्लब के महामंत्री राशिद फारूकी की बहन के केस में घरवालों को गुमराह किया, जिससे उनकी जान चली गयी।

बुधवार को ग्रामीण पत्रकार एसोशिएसन डुमरियागंज के अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में संगठन के कार्यालय पर इकट्ठे हुए। सभी ने मृतका के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पूरे मामले के पीछे डा. सूफिया के लालच की प्रवृति बताया। पत्रकारों ने कहा कि उन्होंने एक मासूम की जान तो ली, इस पव़ित्र पेशे को भी कलंकित किया है।

एसोसिएशन के डुमरियागंज इकाई के अध्यक्ष आलाेक श्रीवास्तव ने कहा कि इस मामले में एसडीएम को ज्ञापन सौंपेने के बाद आगे की रणनीति तय की जायेगी। इसके बाद सभी पत्रकारों ने एसडीएम डुमरियागंज को ज्ञापन देकर डा. सूफिया के नर्सिंग होम को तत्काल बद कराने, उनका रजिस्ट्रेशन रद करने और डा. सूफिया की डिग्री से लेकर उनकी कार्यशैली की जांच की मांग की।

ज्ञापन देने वालों में आलोक श्रीवास्तव के अलावा पत्रकार अजय कुमार पांडेय,अमर उजाला के जामिन रिजवी, हिंदुस्तान के काजी रहमतुल्लाह सहित सुशांत गौतम, आफताब , अनिल द्विवेदी आदि शामिल रहे। गौरतलब हो कि पत्रकार राशिद फारूकी की बहन की चार दिन पहले डा. सूफिया के इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पत्रकारों का कहना है कि इस मामले को वे प्रेस क्लब में लेकर जायेंगे।

इस सिलसिले में राशिद के परिजनों का कहना है कि नव प्रसूता मरीज की बिगड़ती हालत बिगड़ती देख बाहर ले जाना चाहते थे, लेकिन डा. सूफिया ने मरीज के असली तथ्य को छूपा कर पैसा बनाने के उद्देश से मरीज को नर्सिंग होम में लटकाऐ रखा। उन्हें तभी डिस्चार्ज किया जब वे मरणासन्न हो गईं। परिजन उन्हें लेकर ज्यों ही अस्पताल से निकले, मरीज की दुखद मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india