ताज़ा खबर

IMG_20180920_164629-600x450

भाजपा शासन काल में ग़रीब बेहाल है, प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त : फुजैल अहमद, बसपा नेता

IMG_20180920_164629-600x450

जीएच कादिर

डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर ।पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के लिये भाजपा की जनविरोधी नीति जिम्मेदार है । इसकी वजह महँगाई आसमान छू रही है । सरकार को चाहिए कि पेट्रोल और डीजल को दोबारा सरकारी नियंत्रण में लाया जाये । प्रदेश कानून व्यवस्था पूरी तरह विफल है ।
उक्त बातें बसपा के युवा नेता फुजैल अहमद ने कही । वह प्रभाव इण्डिया से बात कर रहे थे । श्री फुजैल ने कहा बहुजन समाज पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिससे प्रदेश में काननून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहती है । मौजूदा सरकार में कानून व्यवस्था बदतर है । युवा नेता ने आगे कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों की सरकार है । पेट्रोल की बढ़ती कीमत उद्द्योग पतियों को फायदा पहुचाने के लिये किया जा रहा है । इसकी वजह से महँगाई चरम पर है । ग़रीब बेहाल है । उन्होंने अंत मे कहा कि पेट्रालियम को महँगाई से बचाने के लिए सरकार को अपने नियंत्रण में करना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india