उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसमाजसिद्धार्थनगर
सपा अल्पसंख्यक सभा के ज़िला सचिव मनोनीत हुए नईम राईनी, बधाइयों का तांता
September 20, 2018 8:59 am
जीएच कादिर
इटवा-सिद्धार्थनगर। सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इब्राहीम ने पार्टी के मोहम्मद नईम राइनी को अल्पसंख्यक सभा का जिला सचिव मनोनीत किया है। उन्होंने ने नईम राइनी से संगठन को मजबूत बनेाने की दिशा में मेहनत करने की अपेक्षा की है। नईम के सचिव बनाए जाने पर सपा नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने उन्हें बधाई दी है। बिस्कोहर निवासी नईम राइनी बिस्कोहर (इटवा) के पूर्व प्रधान स्व महमूद राइनी के पुत्र हैं।
नईम राईनी को देवेन्द्र प्रताप सिंह लतीफ,ब्रिजेश पाण्डेय प्रधान प्रतिनिधि , राहिब रिज़्वी , मुश्ताक खान , बब्लू खान , मो.हारून खान, अताउल्लाह खान, मुन्ना पाण्डेय, पप्पू चौधरी, मो.उमर, अनीता द्विवेदी, डॉ धीरेंद्र यादव, अबूबकर आदि ने बधाई दी है।
वहीं नवनिर्वाचित सचिव नईम राइनी ने कहा कि वह इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे। वह जिम्मेदारी को संभालने में कोई कोर कसर न रखेंगे।