उत्तर प्रदेशबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
मुम्बई में अरशद खुर्शीद का हुआ ज़ोरदार स्वागत
November 4, 2016 12:42 pm
मुम्बई से शहबाज़ मनिहार की रिपोर्ट प्रभाव इंडिया के लिए
साकीनाका ( मुम्बई ) उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर ज़िले की इटवा विधान सभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी अरशद खुर्शीद का यहाँ उपनगरीय क्षेत्र साकीनाका में ज़बरदस्त स्वागत किया गया ।
साकीनाका के रहीसुन्निशां इस्टेट गौसिया मार्केट में वरिष्ठ समाज सेवी साजिद खान की तरफ से बृहस्पतिवार शाम को अरशद खुर्शीद का स्वागत कार्यक्रम आयेजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय ,जिसमेंं सिद्धार्थनगर के लोगों की बड़ी संख्या शामिल थी । अपने अभिनन्दन में जुटी भारी भीड़ से इटवा के बसपा कंडीडेट अरशद खुर्शीद काफी गदगद दिखे । बताया जाता है कि उपस्थित लोगों ने श्री खुर्शीद को आगामी चुनाव में समर्थन देने का वादा भी किया । वहीं अरशद खुर्शीद ने उपस्थित लोगों से कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो इटवा क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे । समाचार लिखे जाने तक अरशद खुर्शीद का मुम्बई में जगह जगह इटवा , सिद्धार्थनगर के लोगों के बीच नुक्कड़ सभा एवं स्वागत कार्यक्रम जारी है ।