ताज़ा खबर

received_1152053874878962

मुम्बई में अरशद खुर्शीद का हुआ ज़ोरदार स्वागत


received_1152053874878962

मुम्बई से शहबाज़ मनिहार की रिपोर्ट प्रभाव इंडिया के लिए

साकीनाका ( मुम्बई ) उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर ज़िले की इटवा विधान सभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी अरशद खुर्शीद का यहाँ उपनगरीय क्षेत्र साकीनाका में ज़बरदस्त स्वागत किया गया ।
साकीनाका के रहीसुन्निशां इस्टेट गौसिया मार्केट में वरिष्ठ समाज सेवी साजिद खान की तरफ से बृहस्पतिवार शाम को अरशद खुर्शीद का स्वागत कार्यक्रम आयेजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय ,जिसमेंं सिद्धार्थनगर के लोगों की बड़ी संख्या शामिल थी । अपने अभिनन्दन में जुटी भारी भीड़ से इटवा के बसपा कंडीडेट अरशद खुर्शीद काफी गदगद दिखे । बताया जाता है कि उपस्थित लोगों ने श्री खुर्शीद को आगामी चुनाव में समर्थन देने का वादा भी किया । वहीं अरशद खुर्शीद ने उपस्थित लोगों से कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो इटवा क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे । समाचार लिखे जाने तक अरशद खुर्शीद का मुम्बई में जगह जगह इटवा , सिद्धार्थनगर के लोगों के बीच नुक्कड़ सभा एवं स्वागत कार्यक्रम जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india