उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रविचारशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
पूर्व प्रिन्सिपल एवं शिक्षाविद सफायत हुसैन की मौत पर लोगों में शोक, परिवार को ढाँढस बढ़ाने का सिलसिला जारी
September 16, 2018 3:53 am
जीएच कादिर
डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । मौलाना आज़ाद कादिराबाद के पूर्व प्रिन्सिपल शफ़ायत हुसैन फारूकी की मृत्यु होने से क्षेत्र में शोक की लहर है । उनके पैतृक निवास बसडिलिया में परिवार को ढांढस बढ़ाने के लिए लोगों का लगातार आना जारी है ।
स्वर्गीय शफ़ायत हुसैन शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया है । वह 3 दशकों तक मौलाना आज़ाद इंटर कॉलेज कादिराबाद के प्रिंसिपल रहे , वह बेहद अनुशासन पसन्द थे । उनके अनुशासन को कॉलेज के स्टॉफ और बच्चे आज भी याद करते हैं । लम्बी बीमारी के बाद इलाज के दौरान लखनऊ में उनके निधन की जब लोगों ने खबर सुनी तो शोक की लहर दौड़ गयी । उनकी मौत पर पूर्व सांसद मोहम्मद मोक़ीम, कांग्रेस नेता सच्चिदानंद पांडेय, ज़हीर मलिक, सपा नेता चिनकू यादव, घिसियावन यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष ताक़ीब रिज़्वी, पूर्व प्रधान हल्लौर ग़ुलाम अली, क़ाज़ी इमरान लतीफ, फरहान खान, रियाज़ खान , काज़ी सुहेल अहमद, बख्तियार उस्मानी आदि ने दुख व्यक्त किया है ।