उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिविचारशख्सियतसिद्धार्थनगर
बढ़ते पेट्रोलियम के दाम को लेकर काँग्रेस का भारत बन्द 10 सितम्बर को , शामिल होने की कांग्रेसियों की अपील
September 8, 2018 12:41 pm
प्रभाव इण्डिया
सिद्धार्थनगर । डीजल , पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि और राफेल विमान घोटाले के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गाँधी के आवाह्न पर आगामी 10 सितम्बर को भारत बंद का ऐलान किया गया है ।उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव क़ाज़ी सुहेल अहमद ने बताया कि सिद्धार्थनगर जनपद के सभी व्यापारी और आम जनमानस से अपील है कि जनहित के मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी के 10 सितम्बर को भारत बंद के दौरान सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करके सड़कों पर उतर कर केंद्र और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध कर भारत बंद को सफल बनायें। श्री सुहेल ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से आम जनता का जीवन कष्टमय हो गया है । इसी लिए विरोध में काँग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर रही है ।