ताज़ा खबर

07_09_2018-siddarth-nagar_18399340_m-600x450

सिद्धार्थनगर : प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की खंभे में बांधकर जमकर पिटाई, वीडियो वायरल, तरह तरह की चर्चाएं

07_09_2018-siddarth-nagar_18399340_m-600x450

प्रभाव इण्डिया

सिद्धार्थनगर । रात के अंधेरे में छिप छिपाकर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक को बहुत भारी पड़ गया। जब कुछ ग्रामीणों ने प्रेमी को प्रेमिका संग पकड़ लिया और फिर बिजली के खंभे में बांधकर जमकर पीटने के बाद वीडियो भी वायरल कर दिया। जिस महिला के साथ प्रेमी को पकड़ा गया वह विवाहित है उसका पति बाहर रहता है । घटना की विडियो को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है ।

मिली जानकारी के अनुसार सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज थाना अंतर्गत एक गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को वहां पर ग्रामीणों ने पकड़ लिया और बिजली के खंभे में बांधकर पिटाई की। मामला उस वक्त चर्चा में आया, जब घटना से संबंधित वीडियो वायरल हो गया। पुलिस का कहना है घटना संज्ञान में है, लेकिन अभी किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। दूसरे गांव के एक युवक का एक विवाहिता के साथ करीब तीन वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कल देर रात वह अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा, तभी ग्रामीणों ने प्रेमी के साथ प्रेमिका को एक खेत में पकड़ लिया। प्रेमिका को तो फटकार के बाद छोड़ दिया, लेकिन प्रेमी को बिजली के पोल में बांधकर जमकर धुना। गांव की कुछ औरतों ने विवाहिता को भी काफी मारा पीटा गया। घटना से संबंधित वीडियो भी बनाया गया और उसे यूट्यूब और वाट्सएप ग्रुप पर वायरल भी कर दिया गया। इसके बाद से कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन की खूब आलोचना हो रही है।
खबरें हैं कि प्रेमी को ही शान्ति भंग की आशंका में चालान कर दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india