उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंशख्सियतशिक्षासमाज
सोशल एक्टिविस्ट फरहाना मालिकी को आज लखनऊ में किया जाएगा सम्मानित, मौलाना आज़ाद फाउंडेशन की तरफ से मिलेगा सम्मान
August 31, 2018 7:29 am
जीएच कादिर
लखनऊ । जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता और बेगमात रॉयल फैमिली ऑफ अवध की अध्यक्ष फरहाना मालिकी को मौलाना आज़ाद फाउंडेशन की तरफ से आज लखनऊ में संम्मानित किया जाएगा । उन्हें यह सम्मान हज़रत गंज में एक समारोह में संस्था के सर्वे सर्वा बदरे आलम के हाथों दिया जाएगा ।
मौलाना आज़ाद फाउंडेशन की तरफ से अगस्त अभियान के अंतर्गत अबतक प्रदेश की कई बड़ी हस्तियों मुलायम सिंह यादव, फ्रैंक हुज़ूर, मौलाना फिरंगी महली, दैनिक जागरण के संपादक सहित एक दर्जन बड़ी हस्तियों को संम्मानित किया जा चुका है, इसी कड़ी में प्रसिद्ध फेमिनिस्ट एवं सोशल एक्टिविस्ट फरहाना मालिकी का नाम जुड़ जाएगा , जिन्हें शुक्रवार शाम को संम्मानित किया जाएगा ।