राजनीतिक जीवन की अंतिम सांस तक भाजपा में रहूँगा : जगदम्बिका पाल, भाजपा सांसद
August 28, 2018 11:58 am
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज के भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने उन ख़बरों का खण्डन किया है कि वह भाजपा को छोड़ कर समाजवादी पार्टी में जा रहे हैं । उन्होंने अपने ऑफिसियल फ़ेसबुक एकाउंट पर एक बयान जारी कर कहा है कि पिछले दिनों से उनके विरोधियों की चाल से एक अफवाह उड़ाई जा रही है कि वह भाजपा छोड़ रहे हैं । उन्होंने कहा कि वह भाजपा हैं और रहेंगे । वह सियासत की अंतिम साँस तक भाजपा में रहेंगे । उनका संदेश हूबहू पेश कर रहे हैं ।
सांसद जगदम्बिका पाल हूबहू का सन्देश
मिडिया एवं सोशल मीडिया के द्वारा चलाई जा रही हमारे बारे में समाजवादी पार्टी में जाने की खबर अफवाह एवं बेबुनियाद है हम भारतीय जनता पार्टी में है रहेंगे और इसी पार्टी में राजनैतिक जीवन के अंत तक सेवा करते रहेंगे हमारा और अखिलेश यादव की फोटो लखनऊ उस समय की है जब भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन के बाद अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली जाते समय लखनऊ एयरपोर्ट पर एक मुलाकात के समय की है जिसको हमारे विरोधियो द्वारा झूठा अफवाह फैलाया कर बदनाम करने की साजिश की जा रही है