उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : बसपा प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा का ज़िले में आगमन कल, बसपा प्रभारी द्वारा ज़ोरदार स्वागत की तैयारी
August 12, 2018 2:01 pm
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर । बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आर.एस. कुशवाहा सोमवार को ज़िले में आ रहे हैं । बसपाइयों ने उनके रथम आगमन पर स्वागत को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं, उनका भव्य स्वागत करने के लिये डुमरियागंज के बेवां चौराहे पर लोग जुटेंगे ।
उक्त जानकारी देते हुए बसपा के डुमरियागंज यूनिट के कोषाध्यक्ष इरफ़ान मिर्ज़ा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा का सिद्धार्थनगर में प्रथम आगमन है। उनका पार्टीजनों द्वारा बसपा लोकसभा प्रभारी आफ़ताब आलम की अगुवाई में बेवां चौराहे पर जोरदार स्वागत किया जाएगा । बैदौला में विधानसभा प्रभारी सय्यदा खातून द्वारा और इसी तरह इटवा, ढेबरुआ और शोहरत गढ़ में स्वागत किया जाएगा । इसी कड़ी में आफ़ताब आलम ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष का 13 को नौगढ़ और 14 को बाँसी में कार्यक्रम होगा , जहाँ श्री कुशवाहा संगठन की समीक्षा और सभा को संबोधित करेंगे ।