ताज़ा खबर

IMG_2018-08-04_21-13-15-600x450

डुमरियागंज लोकसभा से गठबंधन का जो भी कंडीडेट घोषित होगा उसके लिए जीतोड़ मेहनत कर जिताया जाएगा : घिसियावन यादव, सपा नेता

IMG_2018-08-04_21-13-15-600x450

प्रभाव इंडिया

डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन का जो भी कंडीडेट फाइनल होगा , उसको जी जान से लगकर मदद करूँगा, डुमरियागंज लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी ही जीतेगा , इसमे किसी को शक नहीं होनी चाहिए ।
उक्त बातें पूर्व ज़िला महासचिव एवं सपा नेता घिसियावन यादव ने कही । वह प्रभाव इण्डिया से शनिवार को बातचीत कर रहे थे । श्री घिसियावन यादव ने कहा कि नफरत की राजनीति समाज को बांटती है, इससे किसी का भला होने वाला नहीं है । समाजवादी विचार के लोगों को ऐसी सियासत के खिलाफ एकजुट हो जाना चाहिये जो झूठ और पाखंड की राजनीति करते हैं । सपा के इस विचारवान नेता ने आगे कहा कि सपा बसपा का गठबंधन वक़्त की पुकार है, सभी को गठबंधन की मजबूती के लिए काम करना चाहिए, बिलावजह कोई बयान बाज़ी ठीक नहीं है । उन्होंने अंत में कहा कि गठबंधन की तरफ से जो भी प्रत्याशी घोषित होगा उसके लिए वह पूरी ताकत झोंक देंगे और उसको जिताकर संसद में भेजा जायेग ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india