Breaking : अज्ञात महिला की नहर में मिली लाश, डुमरियागंज थाना क्षेत्र के सरयू नहर के बसडिलिया फाटक के पास निकाली गई लाश, निर्मम हत्या की आशंका
August 4, 2018 5:37 am
जीएच कादिर
प्रभाव इण्डिया
डुमरियागंज- सिद्धार्थनगर । स्थानीय थानाक्षेत्र के थॉमस स्कूल हल्लौर पुल और बसडीलिया सरयू नहर फाटक के बीच एक अर्धनग्न महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है । बताया जाता है कि लाश नहर में पश्चिम साइड से बह कर आ रही थी, ग्रामीणों ने लाश को देखकर पुलिस को सूचित किया और पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को निकाला ।
लाश को देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि उसे निर्ममता पूर्वक मारा गया है । अर्धनग्न अवस्था मे मिली महिला का एक हाथ कंधे से काट डाला गया है । महिला के बॉडी स्ट्रक्चर से लग रहा था उसकी उम्र 35 वर्ष के आस पास होगी । मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा थी । पुलिस ने कहा कि आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ।