बेवां मुस्तफा में संदिग्ध को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया, टेंट की दुकान में चोरी का आरोप
August 3, 2018 4:00 pm
प्रभाव इंडिया न्यूज़
डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । थाना क्षेत्र के बेवा मुस्तफा गांव में बीती एक टेंट की दुकान पर चोरी करने के प्रयास मैं एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। जिसे डायल 100 की पुलिस थाने पर लाई और शुक्रवार को पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
बेवा मुस्तफा मे शहरियार हुसैन रिजवी के टेंट की दुकान पर गुरुवार की रात कुछ खटपट की आवाज हुई, देखने पर पता चला कि एक व्यक्ति चोरी करने के फिराक में था। शहरयार द्वारा शोर मचाए जाने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई और उस युवक को पकड़ लिया गया। बाद डायल 100 के जरिए पुलिस को सूचना दी गयी। पाकर मौके पर पहुंची पीआरबी की टीम ने युवक को अपने साथ थाने ले आई। इंस्पेक्टर आर बी सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक शिव शंकर विश्वकर्मा बैदौला का मूल निवासी है, वर्तमान में इटवा थाना क्षेत्र के धोबहा में रहता है। आवश्यक कार्रवाई कर संदिग्ध के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी ।