उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
मुम्बई के चांदिवली इलाके मेंं लगी भीषण आग, 50 झोपड़े राख,लाखों की क्षति
November 4, 2016 2:32 am
मुम्बई से शहबाज़ मनिहार प्रभाव इंडिया के लिए
साकीनाका ( मुम्बई) चांदिवली विधान सभा विभाग में 3 नम्बर खाड़ी में सरवर होटल के पीछे लगी बृहस्पतिवार को भीषण आग लग जाने से लगभग 50 से ज्यादा झोपड़े जल कर राख हो गए । जिसमें भारी पैमाने पर लोगों का आर्थिक नुकसान हुआ है, लोग बेघर हो गए हैं, खुले आसमान के नीचे रहने पर मजबूर हैं ।पीड़ित परिवार में हाहाकार मचा हुआ है।बताया जाता है कि पीड़ितों के 50 लाख से अधिक सम्पत्ति का नुकसान हुआ है । नेताओं के प्रभावित जगह पर दौरे शुरु हो गये है । इसी कड़ी में उत्तर-मध्य मुम्बई की पूर्व खासदार श्रीमती “प्रिया दत्त” ने पीड़ितों से मिल कर हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया और संवेदना प्रकट किया, वहीं क्षेत्रीय विधायन नसीम खान भी मौके पर पहुंचकर पीड़्तों को हर संभव प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराए जाने तथा मदद उपलब्ध कराने की बात कही ।