उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरसिद्धार्थनगर
गरीबी का दर्द जानता हूँ, उनकी लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ूँगा : राजू
July 24, 2018 2:54 pm
प्रभाव इण्डिया न्यूज़
डुमरियागंज- सिद्धार्थनगर । बेसहारा और असहाय लोंगों की मदद करना सबसे बेहतरीन समाज सेवा है । गरीब किसान का बेटा हूँ, ग़रीबो का दर्द जानता हूँ, उनकी लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ूँगा ।
यह कहना है समजसेवी अतीकुर्रहमान उर्फ़ राजू का । उन्होंने अपनी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह बातें कहीं । युवा सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व जिलापंचायत सदस्य प्रत्याशी अतीकुर्रहमान उर्फ़ राजू ने कहा कि उनका काम है जनता , खासकर ग़रीब और वंचित की यथासंभव उनके हक की लड़ाई लड़ना । वह गरीबों की लडाई लड़ते रहेंगे, चाहे उन्हें जो भी कुर्बानी देनी पड़े । उन्होंने आगे कहा कि वार्ड नम्बर 22 की जनता के लिए अपने शरीर का एक एक कतरा खून तक देने के लिए तैयार हूँ, वह इसके साथ ही किसी भी ज़रूरतमंद की मदद करने के लिए चौबीस घण्टे तैयार हैं । उनकी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है । श्री राजू ने अंत में कहा कि बेवां चौराहे पर उनकी छोटी ऑफिस है लेकिन वह क्षेत्र की जनता के काम के लिए बड़े से बड़ा त्याग करने के लिये तैयार हैं । वह समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं ।