उत्तर प्रदेशशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
पब्लिक मोंटेसरी स्कूल में पॉलीथिन इस्तेमाल न करने के लिए किया गया क्षात्रों को जागरूक , कर्मचारियों ने भी ली शपथ
July 20, 2018 2:10 pm
प्रभाव इण्डिया
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । स्थानीय पब्लिक मोन्टेसरी स्कूल के बच्चों को पॉलीथिन से होने वाली बीमारियों और समस्याओं से अवगत कराया गया । पॉलीथिन और उससे बने सामान को न इस्तेमाल करने के लिए जागरूक भी किया गया ।
शुक्रवार को इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल नेहाल अहमद ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने आस – पड़ोस में लोगों को पॉलीथिन के प्रयोग न करने के बारे में जागरूक करें । इससे होने वाली बीमारियों के बारे में बताये । स्कूल के समस्त अध्यापको और कर्मचारियों ने पालीथीन प्रयोग न करने की शपथ ली । इस मौके पर अध्यापको में रिज़्वानुल्लाह , असग़र जमील , परवेज़ ,अश्वनी पाण्डेय, अरुण कुमार, अखिलेश, डी. सी. श्रीवास्तव, जे.पी. श्रीवास्तव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव , मोहम्मद इस्माइल, राहुल सिंह आदि मौजूद रहे।