उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंमहाराष्ट्रविचारशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
पडरौना में शहीद ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान की जयन्ती के अवसर पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन
July 15, 2018 1:52 pm
प्रभाव इण्डिया न्यूज़
पडरौना । रविवार को पडरौना के सुभाष चौक स्थित डाक बंगले में प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था मैक्सविन ह्यूमन केयर फाउंडेशन के तत्वाधान में शहीद ब्रिगेडियर मुहम्मद उस्मान (महावीर चक्र विजेता) के जन्मदिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें ब्रिगेडियर उस्मान के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनकी वीरता को याद किया गया उनके देश देश प्रेम और देश के प्रति बलिदान को याद करते हुए उसका अनुसरण करने का संकल्प लिया गया
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष जमील आयशी ने किया और संचालन संस्था के कोर कमेटी के सदस्य मुहम्मद सैफ लारी ने किया
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से संस्था के प्रदेश महासचिव बैजनाथ सिंह, उस्मान अंसारी, अमजद अंसारी, जावेद अंसारी, शिबू बाबर, मासूम रजा, इरशाद अंसारी, एजाज खान, मोहम्मद आलम, मंटू जयसवाल, अमित कुमार, जफर खान इत्यादि प्रमुख रूप से शामिल रहे ।