उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीराजनीतिशख्सियतसमाजसिद्धार्थनगर
मनोनयन : आलोक श्रीवास्तव पुनः बने ग्रापए के तहसील अध्यक्ष, डुमरियागंज के पत्रकारों ने दी बधाई
July 15, 2018 11:57 am
जीएच क़ादिर
डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर ।रविवार को स्थानीय नगरपंचायत सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई डुमरियागंज की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष बलराम त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें सर्वप्रथम नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा हुई, तदुपरान्त सर्वसम्मति से पुनः आलोक श्रीवास्तव को अध्यक्ष मनोनीत किया गया । साथ ही महामंत्री के पद पर रविंद्र कुमार गुप्ता , कोषाध्यक्ष एसपी श्रीवास्तव, संरक्षक राजेश पांडेय एवं उपाध्यक्ष के पद पर भूपेंद्र त्रिपाठी का चयन किया गया । इसके साथ ही संरक्षक के पद पर पप्पू रिजवी, ठाकुर प्रसाद मिश्रा, मोहम्मद मेहंदी, एवं मेहंदी रिजवी को चुना गया है ।
सदस्य कार्यकारिणी में राजेश यादव, आफताब आलम, रोहेल अहमद,अनिल दूबे पंकज दूबे जामिन रिजवी आफताब आलम ,परवेज अहमद , रिंकू रिजवी आदि को चुना गया है । इस अवसर पर कई पत्रकार उपस्थित रहे ।