उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिविचारशख्सियतसमाजसिद्धार्थनगर
हल्लौर पहुँचे बसपा नेता आफ़ताब आलम, अनवर इद्रीसी के दुखी परिवार को बढ़ाया ढाँढस, 18 वर्षीय ग़रीब युवक की शनिवार को करेंट से हुई थी मौत
July 9, 2018 9:54 am
प्रभाव इंडिया न्यूज़
डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । बसपा नेता और डुमरियागंज लोक सभा प्रभारी आफ़ताब आलम सोमवार को हल्लौर पहुँचकर अनवर इदरीसी के परिवार को ढांढस बढ़ाया, शनिवार को अनवर के 18 वर्षीय पुत्र मेराज की हाई टेंशन बिजली की तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी ।
हल्लौर निवासी अनवर इदरीसी ग़रीबी और अभाव में ज़िंदगी काट रहे थे ,उनका पुत्र मेराज घर का कमाऊ पूत था, वह ट्रैक्टर से बालू उतारने गया था जहां उसकी मौत हो गई थी । इसी खबर को सुनकर बसपा नेता आफ़ताब आलम हल्लौर पहुँच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुये कहा कि इस दुख की घड़ी में दुखी परिवार के साथ हैं । उन्होंने अनवर और उनकी पत्नी से अकेले में बात कर यथा सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया । इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग पीड़ित के घर मौजूद रहे ।