उत्तर प्रदेशमहाराष्ट्रराजनीतिविचारशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
नज़रिया : बैंक ऑफ चाईना के भारत मे आने से किस बात से चिंतित हैं लेखक, पढ़ें – उनके विचार
July 8, 2018 2:45 pm
बैंक आफ चाइना जब भारत में प्रवेश करेगा तब ड्रैगन के पास भारतीयों की व्यक्तिगत जानकारी का आकङा जुटाना बेहद आसान हो जाएगा वो ही चाईना जो डोकलाम पर भारत को रोज आँखे दिखाने के लिए तैयार रहता है और जो पाकिस्तान के साथ मिलकर कश्मीर होते एक व्यापारिक सङक बनाने मे लगा हुआ है,ये वही ड्रैगन है जिसने संयुक्त राष्ट्र संघ मे आतंकी हाफिज़ सईद को आतंकी बताने की भारत की पहल पर सुरक्षा परिषद् में दो बार वीटो की पावर का इस्तेमाल किया और तो और पाकिस्तान में चलने वाले तमाम आतंकी ठिकानों को भी बैंक आफ चाइना सीधे तौर पर फंड उपलब्ध करवाता है
इसके इतर साहिब बीजिंग में चाईना के राष्टपति से एक वादा करते हैं और उस वादे को पूरा करने के लिए वो सारी कोशिशें भी करते हैं और आज परिणाम सबके सामने है कि “बैंक आफ चाइना प्रवेश इन इंडिया” कर चुका है । फ़िलहाल आप और हम केवल वहाटस एप और फेसबुक पर “राष्ट्रवाद-राष्ट्रवाद” खेलते हैं क्योकि वोट तो हिन्दु-मुस्लिम की दिलचस्प बहस और शमसान,कब्रिस्तान जैसे फालतू के मुददों पर ही देना है ।
लेखक नकी हैदर एक समजसेवी हैं, ये उनके विचार हैं ।