ताज़ा खबर

04_07_2018-bank-of-china_18156759-600x450

नज़रिया : बैंक ऑफ चाईना के भारत मे आने से किस बात से चिंतित हैं लेखक, पढ़ें – उनके विचार

04_07_2018-bank-of-china_18156759-600x450

बैंक आफ चाइना जब भारत में प्रवेश करेगा तब ड्रैगन के पास भारतीयों की व्यक्तिगत जानकारी का आकङा जुटाना बेहद आसान हो जाएगा वो ही चाईना जो डोकलाम पर भारत को रोज आँखे दिखाने के लिए तैयार रहता है और जो पाकिस्तान के साथ मिलकर कश्मीर होते एक व्यापारिक सङक बनाने मे लगा हुआ है,ये वही ड्रैगन है जिसने संयुक्त राष्ट्र संघ मे आतंकी हाफिज़ सईद को आतंकी बताने की भारत की पहल पर सुरक्षा परिषद् में दो बार वीटो की पावर का इस्तेमाल किया और तो और पाकिस्तान में चलने वाले तमाम आतंकी ठिकानों को भी बैंक आफ चाइना सीधे तौर पर फंड उपलब्ध करवाता है

इसके इतर साहिब बीजिंग में चाईना के राष्टपति से एक वादा करते हैं और उस वादे को पूरा करने के लिए वो सारी कोशिशें भी करते हैं और आज परिणाम सबके सामने है कि “बैंक आफ चाइना प्रवेश इन इंडिया” कर चुका है । फ़िलहाल आप और हम केवल वहाटस एप और फेसबुक पर “राष्ट्रवाद-राष्ट्रवाद” खेलते हैं क्योकि वोट तो हिन्दु-मुस्लिम की दिलचस्प बहस और शमसान,कब्रिस्तान जैसे फालतू के मुददों पर ही देना है ।

लेखक नकी हैदर एक समजसेवी हैं, ये उनके विचार हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india