उत्तर प्रदेशबलरामपुरराजनीतिशख्सियतसमाजसिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ में गरजे बसपा प्रभारी आफ़ताब, कहा भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल
July 7, 2018 9:36 am
जीएच कादिर “प्रभाव इंडिया ” के लिए
सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज बसपा लोकसभा प्रभारी आफ़ताब आलम ने शोहरतगढ़ में एक कार्यक्रम में भाजपा पर जमकर हल्ला बोला, कहा भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है, इस शासन में बहु-बेटियों की भी इज़्ज़त सुरक्षित नहीं रह गयी है ।
शनिवार को बसपा प्रभारी अफताब आलम शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के करौंदा चौराहे पर एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे । श्री आफ़ताब आलम ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा घुट्टी पिलाने वाली सरकार है , विकास शून्य है, बेरोज़गारी और अराजकता चरम पर है । गंगा की सफाई का दम्भ भरने वाले बनारस में भी गंगा मैया की सफाई नहीं करवा पाए तो इनसे कौन सी उम्मीद लगाई जा सकती है । अपराधी इस सरकार में बेलगाम है , हत्या और ब्लात्कार जैसी जघन्य घटनाएं रोज़ हो रही है देश और प्रदेश की सरकार विफल है । राम मंदिर पर सियासत करने वाली भाजपा अयोध्या तक का विकास नहीं करवा पा रही है । श्री आफ़ताब ने अपने संबोधन में आगे कहा कि डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र एकदम पिछड़ा हुआ है, इसके लिए यहाँ के जनप्रतिनिधि ज़िम्मेदार है , अगर जनता ने मुझे चुना तो क्षेत्र की तसवीर बदल दूँगा । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।