ताज़ा खबर

IMG_2018-07-06_09-58-13-600x450

राजनीति को पेशा नहीं , जनसेवा का माध्यम बनाना ही मक़सद है : आफ़ताब आलम, बसपा लोकसभा प्रभारी, डुमरियागंज

 

IMG_2018-07-06_09-58-13-600x450

जीएच कादिर ‘ प्रभाव इंडिया ‘ के लिए

सिद्धार्थनगर । मेरे लिए सियासत पेशा नहीं है, बल्कि पूर्ण रूप से जनसेवा हैं । जो लोग राजनीति को पेशा मानते हैं , उनका आम जनता और विकास से कोई सरोकार नहीं होता है । पेशे से लाभ प्राप्त किया जा सकता है, आमजन की सेवा नहीं । सफलता पाना अच्छी बात है लेकिन सफलता को बरकरार रखना बहुत बड़ी बात है । मैं उनमें से हूँ जो कामियाबी पाने के बाद अपने बुरे वक्त के साथियों को हमेशा याद रखता हूँ , उनके सुख दुख में हमेशा खड़े रहना मेरी फितरत में शामिल है । वह डुमरियागँज लोकसभा क्षेत्र से बसपा के उम्मीदवार हैं , अगर जनता ने उन्हें चुना तो निश्चित ही क्षेत्र के विकास की अतुलनीय मिसाल पेश करेंगे । उक्त बातें ‘प्रभाव इंडिया न्यूज़ ‘ से आफताब आलम ने कही । उनसे हुई विशेष बातचीत में यह बात साफ हो गई कि वह बसपा के लोकसभा उम्मीदवार के रूप में डुमरियागँज से किस्मत आज़माएंगे । युवा बसपा लोकसभा प्रभारी आफताब आलम ने बताया कि उनका उद्देश्य राजनीति को पेशा नहीं जनसेवा का माध्यम बनाना है । उन्हें जनसेवा से अपार संतुष्टि मिलती है । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरा घर जिला मुख्यालय पर है और वह दुर्दिन के साथियों को सफलता पाने के बाद साथ में ले चलने के लिए पहचाने जाते हैं । ऊपर वाले के करम से आज मैं जो कुछ हूँ वह अपनी सकारात्मक और जनसेवा भरी नीयत के कारण ही हूँ । वह गरीबों ,मजलूमों ,दलितो  अल्पसंख्यकों के प्रति न्याय को लेकर सदैव तत्पर रहते हैं । अन्त में उन्होंने कहा कि डुमरियागँज की जनता ने अगर उनको चुना तो वह क्षेत्र की तस्वीर बदल देंगे , क्योंकि वह काम में विश्वास करते हैं । झूठ और फ़रेब में विश्वास नहीं करते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india