ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दो महिलाओं की मौके पर मौत, सदर थाना क्षेत्र का मामला
July 1, 2018 12:45 pm
प्रभाव इंडिया न्यूज़
सिद्धार्थनगर । सदर थानाक्षेत्र के अंतर्गत चिल्हिया-बर्डपुर मार्ग पर बसालतपुर में बाइक सवार को ट्रक ने ज़ोरदार टक्कर मार दी ,जिससे बाइक सवार दो महिलाओं ने मौके पर ही पर ही दम तोड़ दिया । मृतक महिलाओं के बारे में बताया जाता है कि वह गौरा बाजार के खम्हरिया गाँव की रहने वाली थीं ।
जानकारी के मुताबिक रविवार को ज्ञानमती पत्नी राजकिशोर 50 वर्ष एवं परमात्मा की 26 वर्षीय पत्नी माया , व 24 वर्षीय संजय निवासी अलीदपुर तोला खम्हरिया, बाइक से बर्डपुर घरेलू सामान लेने जा रहे थे , वह जैसे ही बसालतपुर के पास पहुँचे थे कि तेज़ रफ़्तार से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी , जिससे दोनों महिलाओं की ऑन स्पॉट मौत हो गई और संजय गंभीर रूप से घायल हो गए बताया जाता है कि मृतक महिलाओं के घर शादी की रस्म होने वाली थी । इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ट्रक चालक फरार हो गया बताया जा रहा है ।