नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर हुई मौत, भवानीगंज थानाक्षेत्र का मामला
June 28, 2018 11:54 am
जीएच कादिर / प्रभाव इंडिया
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । भवानीगंज थानाक्षेत्र के सेहरी ग्रामसभा के बंगलवा टोला में बृहस्पतिवार तड़के एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई है , सूचना पाकर पुलिस मौक़े पर पहुँच गई है ।
मिली जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय नवविवाहिता को कल ही शाम उसके मायके से विदाई कर लाया गया था । लेकिन आज सुबह 5 बजे के आस पास रामदेव यादव की पुत्र वधू की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई । इस घटना को लेकर गाँव मे तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही है । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई । मृतका का मायका उतरौला तहसील के गजपुर ग्रान्ट के टोला कतरहिया बताया जा रहा है । खबरे है मृतक युवती के परिवारीजन भी घटनास्थल पर पहुँच गए हैं और आपस मे सुलह समझौते की भी बात हो रही है ।