अपराधजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
पत्रकार क़ाज़ी रहमतुल्लाह की बेटी का हुआ ऐक्सिडेंट, आई गंभीर चोटें, बस्ती में चल रहा इलाज
June 24, 2018 4:01 pm
प्रभाव इंडिया न्यूज़
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । रविवार को 12 बजे के आस पास जबजौवा मुख्य मार्ग पर 9 वर्षीय रुमेशा को तेज रफ़्तार बाइक सवार ने ज़ोरदार टक्कर मार दिया जिससे लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई , और बायां पैर टूट गया ।
रविवार को सुबह 12 बजे जबजौवा निवासी पत्रकार क़ाज़ी रहमतुल्लाह की बेटी रुमेशा सड़क के किनारे खड़ी थी, इतने में तेज गति से बाइक सवारों ने रुमेशा को ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गभीर रूप से घायल हो गई, परिवारीजन लड़की को तुरन्त बेवां अस्पताल ले गए जहाँ से डॉक्टरों ने बस्ती रेफर कर दिया, लड़की के बाएं पैर में ज़बरदस्त फ्रैक्चर हुआ है , उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है , बाइक सवार गाड़ी छोड़ कर भाग गए हैं । खबरें मिली है कि बाइक सवार बस्ती जनपद के मझारी गांव के रहने वाले थे ।