विदाई के समय दुल्हन की माँ, मौसी , दूल्हे के बाप-भाई को पीट कर घायल करने वाले दबंग पुलिस की पकड़ से दूर, डुमरियागंज पुलिस की कार्यप्रणाली बनी चर्चा का विषय
June 22, 2018 5:09 pm
प्रभाव इंडिया न्यूज़
डुमरियागंज थाने के जमौती गाँव में दबंगों ने बृहस्पतिवार को बारात में विदाई के समयजिस दुल्हन की माँ, दूल्हे के बाप भाई को मारा है , वह पीड़ित महिला न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खा रही है , डुमररियागंज में महिला को मारने वाले अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं , पीड़ित परिवार को दबंग धमकी भी दे रहे हैं । डुमरियागंज पुलिस की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में आ गई है ।