दूल्हे के बाप-भाई और दुल्हन की माँ-मौसी को मारकर मरणासन्न करने वाले दबंग, पुलिस की पकड़ से दूर, खुलेआम दे रहे धमकी, पीड़ित परिवार घरों में दुबका
June 22, 2018 4:55 am
प्रभाव इंडिया न्यूज़
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । बृहस्पतिवार को डुमरियागंज थाना क्षेत्र के जमौती गाँव में आई बारात में विदाई के समय गांव के ही नामज़द मुस्ताक,सद्दाम, यूसुफ सहित एक दर्जन दबंगों ने दूल्हे के बाप-भाई एवं दुल्हन की माँ और मौसी सहित कई बारातियों को जमकर पीट कर मरणासन्न कर दिया था, पीड़ित परिवार ने डुमरियागंज थाने में तहरीर भी दिया लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया है । पीड़ित परिवार के इसरार ने बताया कि इस घटना में शामिल लोग खुले आम धमकी दे रहे हैं कि अबकी जान से मार डालेंगे , थाना पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा । पीड़ित परिवार में दहशत है। पुलिस की लचर कार्यप्रणाली से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं ।