उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिविचारसमाजसिद्धार्थनगर
Exclusive : सपा का अनुशासित सिपाही हूँ, पार्टी मुखिया का आदेश शिरोधार्य रहेगा : चिनकू यादव, सपा नेता
June 8, 2018 4:18 pm
जीएच कादिर “प्रभाव इंडिया “के लिए
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । मैं सपा का अनुशासित सिपाही हूँ , पार्टी मुखिया अखिलेश यादव का जो आदेश होगा, वह शिरोधार्य है , 2019 लोकसभा चुनाव में डुमरियागंज से उम्मीदवार जो भी होगा, जीत निश्चित है । गठबंधन का फैसला और कंडीडेट का एलान , पार्टी के बड़े लोगों का काम है ।
उक्त बातें समाजवादी पार्टी के ऊर्जावान नेता रामकुमार उर्फ़ चिनकू यादव ने कही । वह शुक्रवार को प्रभाव इंडिया से विशेष बातचीत कर रहे थे । सिद्धार्थनगर ज़िला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकुमार उर्फ़ चिंकू यादव ने बड़े सधे हुए अन्दाज़ में एक सवाल के जवाब में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव देश की राजनीति की दिशा और दशा तय करेगा । सपा के इस कद्दावर नेता ने कहा कि गठबंधन का प्रत्याशी कौन है , इसका निर्धारण करना बड़े लोगों का काम है । वह तो सपा के अनुशासित सिपाही हैं, पार्टी मुखिया श्री अखिलेश यादव का हर आदेश उन्हें शिरोधार्य है । आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति के बारे में श्री चिंकू यादव का कहना है कि फिलहाल वह ज़िले में पार्टी को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं और सपा से पिछड़े, वंचित, दलित, अल्पसंख्यक सहित सभी समाजवादी विचारधारा के लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं । पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बेहद करीबी युवा नेता रामकुमार उर्फ़ चिंकू यादव से पूछा गया कि क्या आप भी लोकसभा चुनाव लड़ने का इरादा रखते हैं ? तो उन्होंने बड़े ही साफ शब्दों में बिना लाग-लपेट के कहा कि मै पार्टी का अनुशासित सिपाही हूँ । मुझे सिर्फ इतना ही कहना है । बातचीत के अंत मे उन्होंने कहा कि 3 लोकसभा और 1 विधान सभा सीट के हुए उपचुनाव में भाजपा की जबरदस्त हार ने यह साबित कर दिया है कि आने वाले चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी को जनता भारी वोटों से जिताएगी और भाजपा का सफाया निश्चित है ।