उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरसिद्धार्थनगर
डुमरियागंज के लोगों ने लखनऊ के खुर्रम नगर में करवाया रोज़ा इफ्तार, राजधानी में रहने वाले सिद्धार्थनगर के लोगों को किया आमंत्रित
June 5, 2018 7:29 am
जीएच कादिर
लखनऊ । यूपी कैपिटल लखनऊ में सिद्धार्थनगर के जागरूक नौजवानों ने रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन कर वहां रहने वाले सिद्धार्थनगर के लोगों को निमंत्रित किया और इस जिले के लोगों को पाक मौके एक जगह बैठने का मिला । इस प्रकार लखनऊ में रहने वाले इस जिले के लोगों को लामबंद कर उनकी आवाज को मजबूती प्रदान किया।
सिद्धार्थनगर ज़िले के डुमरियागंज के रहने वाले NGO जन आगाज़ के शाहरुख अहमद की अगुवाई में प्रोग्राम को राजधानी के खुर्रम नगर के एसके पैलेस में इफ्तार पार्टी का आयोजन बहुत शानदार तरीके से किया। इसमें लगभग 400 लोगों ने भाग लिया । इसमें सहयोग करने के लिए आयोगजको ने इकराम मलिक, अलाउद्दीन खान, अरशद खान, नवेद रिज़्वी, इमरान लतीफ़,शौकी खान, आतिफ़ शकील, मालिक फैसल, डॉ इम्तियाज़ खान और भी साथियों का शुक्रिया अदा किया है।
आर्गेनाईजेशन कमेटी में । इफ़्तार में बतौर ख़ुसूसी महमान रिहाई मंच के अध्यक्ष एड्वोकेट शोएब , अब्दुल हफ़ीज़ गांधी, जमील सििद्दीकी ,लराजीव यादव, अनिल यादव्, गुफरान मलिक, सलमान मलिक, अफ़रोज़ खान, गाजीपुर यूनिट और तमाम लोग शामिल रहे।