उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रविचारशख्सियतसमाजसिद्धार्थनगरस्वास्थ्य
रक्तदान करेंगे और जागरूकता अभियान भी चलाएंगे : इरफ़ान शाह, सोशल वर्कर
June 4, 2018 3:21 pm
जीएच कादिर
डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । तहसील निवासी इरफान शाह ने ब्लड डोनेट की मुहिम छेड़ दी है , उनका कहना है कि रक्तदान के लिये वह सबको जागरूकता अभियान से जोड़ेंगे और ईद बाद रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान करेंगे , उस खून को ज़रूरत मंदो को दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस मानवीय मिशन में उनके साथ दर्जनों युवक जुड़ चुके हैं ।
कई सामाजिक कार्यों से अपनी पहचान बनाने वाले इरफ़ान शाह का कहना है कि किसी भी धर्म मे इन्सान की ज़िंदगी को बचाना सबसे पुण्य और सवाब का काम माना जाता है । उनका यह उद्देश्य है कि इंसानों के लिए कुछ किया जाये, खासकर उनके लिए जो किसी अभाव में जी रहे है । उन्होंने कहा कि कई अस्पतालों का दौरा किया और देखा कि कई मरीज़ खून के अभाव में या तो दम तोड़ देते हैं या ज़िंदगी मौत से जूझ रहे हैं । इसलिए उन्हें लगा कि रक्तदान से बड़ा कोई काम नहीं है , लोगों की ज़िंदगी बचाने के लिये । युवा इरफ़ान शाह का कहना है कि इसी उद्देश्य से वह रक्तदान करने और जागरूकता अभियान में जुड़ गए हैं । उनका कहना है कि इस मुहिम में रामपाल वर्मा , राजू ,अजीम सहित एक दर्जन से अधिक युवक जुड़ चुके हैं और कई अन्य लोग को जोड़ा जा रहा है ।