ताज़ा खबर

IMG_20180601_132439-600x450

कैराना और नूरपुर की जीत से हुआ साबित ,भाजपा की झूठ और समाज को बाँटने की राजनीति को जनता ने नकारा : आफ़ताब आलम , बसपा नेता

IMG_20180601_132439-600x450

जीएच कादिर ‘प्रभाव इंडिया ‘ के लिए

डुमरियागंज -सिद्धार्थनगर ।यूपी के कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा के चुनाव समेत देश की 14 सीटो पर हुए उप चुनाव में भाजपा की झूट और समाज को बांटने वाली राजनीति को देश की जनता ने नकार दिया है, और यह साफ सन्देश दे दिया है कि अब भाजपा के दिन लद चुके हैं । देश और प्रदेश की सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है । केंद्र व प्रदेश सरकार को जनता कर जनादेश को देखते हुये नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिये।
उक्त बातें डुमरियागंज बसपा के घोषित प्रत्याशी आफताब आलम ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
उन्हेंने कहा कि कैराना और नूरपुर की जीत बसपा मुखिया बहन कुमारी मायावती जी की देन हैं । श्री आलम ने कहा कि देश की जनता बसपा को आशा भरी निगाह से देख रही हैं । 2019 में बसपा एक बड़ी शक्ति के रूप में उभरेगी । आने वाला दिन बसपा का है । बसपा प्रभारी आफ़ताब आलम ने आगे कहा कि हम बसपा के लोग मिलकर बसपा के मिशन को आगे बढ़ाएं और उद्देश्य में सफलता पायें । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के जुमले को लेकर जनता अब होशियार और सजग हो गयी है और 2019 का इन्तजार कर रही है । जिससे इस जुमले बाज़ सरकार से छुटकारा पा सके । उप चुनाव में भाजपा की करारी हार जनता को गुमराह करने की राजनीति करने वालों के मुंह पर करारा तमाचा है।
डुमरियागंज लोकसभा के बसपा के युवा प्रभारी आफ़ताब आलम ने आगे कहा कि डुमरियागंज के भाजपा सांसद पिछले 10 वर्षो से क्षेत्र की जनता को झूठा आश्वासन दे रहे हैं, विकास के झूठे वादे कर रहे हैं, ऐतिहासिक गाँव भारत भारी को गोद लिया था , उस गांव का विकास नहीं कर पाए तो पूरे क्षेत्र का कैसे होगा ? क्षेत्र की जनता उनसे रेल लाइन का सवाल कर रही है । अंत मे उन्होंने कहा कि 2019 मे जनता का सहयोग मिला तो इस पिछड़े जिले का नाम देश के विकसित जिलो मे शामिल करने का प्रयास करवा के ही दम लूँगा । इस लोकसभा क्षेत्र की विकास के मामले में एक नई इबारत लिखी जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india