उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रशख्सियत
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर दिशा सोसाइटी ने सिगरेट का निकाला प्रतीकात्मक शव, लोगों को किया जागरूक
May 31, 2018 4:48 pm
प्रभाव इंडिया न्यूज़
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । विश्व तंबाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था दिशा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राहिब रिज़वी के नेतृत्व में स्वयंसेवको जागरूकता अभियान चलाया एवं सिगरेट का प्रतीकात्मक शव बनाकर युवाओं, दुकानदारों को बढ़ती हुई तंबाकू सेवन, धूम्रपान की प्रवृत्ति की रोकथाम और इसके दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया ।
सोसाइटी अध्यक्ष श्री रिज़्वी ने बताया कि तम्बाकू का सेवन करने वाले युवाओं को बताने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है ताकि युवाओं एवं जनसामान्य को कैंसर एवं अन्य घातक बीमारियों से बचाया जा सके , इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में स्वयंसेवकोें ज़हीन हैदर, अब्बास मेंहदी , ज़फरुल हसन, ग़ुलाम हुसैन आदि का योगदान सराहनीय रहा।